धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट-:
सरदारपुर मे दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर मे,
(2250)
व्यक्तियो ने करवाया परीक्षण….
(टंट्या मामा सेवा संस्थान)
द्वारा आयोजित, दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का हुआ समापन,
टंट्या मामा सेवा संस्थान सरदारपुर,
के संयोजक एवं क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा 27 एवं 28 फरवरी को सरदारपुर के खेल परिसर मैदान पर आयोजित दो दिवसीय विशाल निःशुल्क
सर्व रोग जाॅच एवं निदान शिविर का समापन सोमवार को हुआ,
धीरज हाॅस्पिटल बडौदा के मेनेजमेन्ट ग्रुप के शिवराजसिंह ने बताया कि दो दिवसीय शिविर मे (2250)
व्यक्तियो ने अपना पंजीयन करवाया,,
जिसमे (3429) ओपीडी रही,
इन (3429) ओपीडी वाले मरीजो का परीक्षण कर निदान हेतु दवाईया एवं मार्गदर्शन प्रदाय किया,
जिसमे हृदय रोग, दंत रोग, पेट रोग, चर्म रोग, नेत्र रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग, मानसिंक रोग, कैंसर, घुटने का दर्द, शुगर, फिजियोथेरैपी, नाक-कान-गला रोग, ब्लड प्रेशर, स्पीच थैरेपी, ईसीजी, कम सुनाने की समस्या, बोलने मे अटकना/गूंगापन आदि बीमारिया शामिल है।
शिविर के आयोजक क्षेत्रीय विधायक एवं टंट्या मामा सेवा संस्थान के संयोजक प्रताप ग्रेवाल ने बताया कि शिविर मे परीक्षण के दौरान रेफर किए गए मरीजो को 03 मार्च को निःशुल्क बस द्वारा बडौदा ले जाया जाएगा…..
(चित्र दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर के समापन अवसर का)
इस दौरान रघुनंदन शर्मा, प्रमोदराज जैन, संजय जैन, बीजे उपाध्याय, शेलेन्द्र चैहान, संजय जायसवाल, विजय गर्ग, नवाब हसन कुरैशी, कमलकिशोर वैष्णव, विनोद अग्निहोत्री, ब्रजेश ग्रेवाल, दिलीप वसुनिया, सुनील गुप्ता, प्रेमकुमार वैद्य, अनिल गोखले, परवेज लोदी, राकेश शर्मा, रमेश जैन, सुनील गर्ग, दीपक जैन, विष्णु चोधरी, धीरज पाटीदार, दिनेश चोधरी, केकडिया डामोर, मुकेश जमादारी, रूणिज ग्रेवाल, शरद गोयल, अमित शर्मा, दौलत परमार, निकिता वसुनिया, तनिष्का गर्ग, पीडु मोहनिया, हर्षित सौलंकी, मोहित जाट, विजय दय्या, लोकेन्द्र दरबार, गोपाला पाठक, अर्जुन गेहलोत, जीवन धाकड, जगदीश मारू, अनिल चैधरी, शिवांग ग्रेवाल, राहुल ग्रेवाल, तुषार गौराना, काना यादव, शंकर मामा, घीसा बाबा, डमरू आदि का सहयोग रहा।