इंडिया न्यूज़ अड्डा
समाचार…..
धर्मेंद्र श्रीवास्तव…… (चित्र)कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन देते हुए पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एवं कांग्रेस के कर्मठ नेता, बृजेश ग्रेवाल, का, “अवसर ज्ञापन का”
युवक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन,
नष्ट फसलो का मुआवजा एवं फसल बीमा की मांग की,
भोपावर चोकडी सरदारपुर पर दुर्घटनाओ को रोकने के लिए उपाय करने की मांग की…..
क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल के निर्देशानुसार युवक कांग्रेस कमेटी विधानसभा सरदारपुर द्वारा गुरूवार को अनुविभागीय अधिकारी सरदारपुर के नाम पर तहसीलदार दिनेश सोनारतिया को ज्ञापन सौंपकर सरदारपुर तहसील के ग्राम टाण्डाखेडा, मेंहगाॅव, लेडगाॅव, घटोदा, आम्बा, गोन्दीरेला, माछलिया, खाखरियाझिरी, जुनापानी, दत्तीगाॅव आदि ग्रामो मे दिनांक 09.03.2022 की रात्रि मे बेमौसम वर्षा एवं ओलावृष्टि की वजह से पककर तैयार गैहुॅ आदि नष्ट फसलो उचित सर्वे कर मुआवजा एवं फसल बीमा प्रदान करने की मांग की है। विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा भी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को पत्र लिखकर किसानो की नष्ट फसलो का उचित सर्वे कर मुआवजा एवं फसल बीमा प्रदान करने की मांग की है। साथ ही इन्दौर-अहमदाबाद फोरलेन अंतर्गत भोपावर चोकडी सरदारपुर पर लगातार हो रही दुर्घटनाओ को रोकने के लिए भी ज्ञापन सौंपकर पुलिस थाना सरदारपुर के माध्यम से बेरिकेड्स आदि उचित उपाय करने की मांग की है। ज्ञापन का वाचन पूर्व न.प. अध्यक्ष ब्रजेश ग्रेवाल एवं युवक कांग्रेस विधानसभा महासचिव अनिल नर्वे ने किया, इस दौरान युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चोधरी, कोदरसिंह पटेल, केकडिया डामोर, रडु भूरिया, भारत सिंगार, मुन्नालाल डामर, धीरज पाटीदार, परवेज लोदी, जीवन धाकड, अरविन्द जाट, लखन परमार, श्रवण जाट आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।