भगोरिया के रंग में रंगे विधायक प्रताप ग्रेवाल………. इंडियन न्यूज़ अड्डा क्षेत्रीय रिपोर्ट…. धर्मेंद्र श्रीवास्तव…..

चालनीमाता भगोरिया में, 

विधायक ग्रेवाल ने बजाया मांदल….

भगोरिया पर सांस्कृतिक रिपोर्ट, 

 धर्मेंद्र श्रीवास्तव………

मांदल कि थाप पर झूमे विधायक प्रताप ग्रेवाल…. 

आदि संस्कृति का वाद्य यंत्र “मांदल”

शनिवार को क्षेत्र के चालनीमाता भगोरिया में जमकर रंग जमा, जिसमे ग्रामीण आदिवासी वेशभूषा में तैयार होकर पहुचे! ग्राम पंचायत के मंच से विधायक प्रताप ग्रेवाल, सरपंच केलाबाई गणावा, सरपंच प्रतिनिधि बहादुरसिंह गणावा आदि द्वारा साफा बांधकर एवम नगर राशि देकर सम्मान किया! विधायक ग्रेवाल ने भी मांदल पर थाप दी और जमकर झूमे, ग्रामीणों ने झूले चकरी का आनंद लिया! भगोरिया में 50 से अधिक मांदल दल शामिल हुए! इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रामचंद्र पटेल, जनपद सदस्य केकड़िया डामोर, मंडलम अध्यक्ष रतनलाल पडियार, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चौधरी, जालमसिंह मोरी, मुकेश जमादारी, दिनेश चौधरी, जगदीश पाटीदार, सोहन पटेल, विदेश गणावा, रमेश मावी, लखन परमार, जीवन धाकड़, अशोक सिंगार, देवाशीष पाल, बंशी पसाया, पिडु मोहनिया आदि उपस्थित रहे …