उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी गठबंधन को 273 सीटें मिली है. एसपी गठबंधन को 125 सीटें मिली है. कांग्रेस को 2, बीएसपी को 1 और अन्य के खाते में 2 सीटें आई है.
राष्ट्रवाद से हासिल हुआ प्रचंड बहुमत
योगी ने कहा कि पीएम मोदी का मार्गदर्शन हमें प्राप्त होता रहा है ताकि यूपी विकास करे. बीजेपी ने जो प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है उसके पीछे राष्ट्रवाद है और सबका साथ सबका विकास है. भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने कानून-व्यवस्था को नई मजबूती दी.
जनता जनार्दन ने विपक्ष की बोलती बंद की
सीएम योगी ने कहा कि हम प्रधानमंत्री के आभारी हैं, जिन्होंने राज्य को आशीर्वाद दिया. सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास के मंत्र के साथ हमें आगे बढ़ना होगा. भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने पांच वर्षों से लगातार उत्तर प्रदेश की जनता के लिए काम किया. राज्य में गरीब योजनाओं के लाभ को बढ़ाया गया है, 2 करोड़ 61 लाख शौचालय बनाए गए हैं, 15 करोड़ गरीबों को कोरोना के समय राशन की व्यवस्था कराई है. इसके बाद जनता जनार्दन ने विपक्ष की बोलती बंद की है.
अधिक मजबूती के साथ खुद को साबित करना है
उन्होंने कहा कि 25 करोड़ जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है. राष्ट्रवाद, सुरक्षा, सुशाशन की वजह से जनता ने हमें जिताया है. चुनाव के प्रति आधी आबादी यानी महिलाएं और बेटियों ने बीजेपी का साथ दिया है. आज के इस अवसर पर केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सहयोगी दल संजय निषाद, संगठन मंत्री, प्रदेश प्रभारी की तरफ से जनता को अभिनंदन करता हूं. सीएम ने कहा, हमें जोश के साथ होश को बनाए रखना है और अब अधिक मजबूती के साथ आम जनमानस के आगे खुद को साबित करना होगा.