52वी अखिल भारतीय कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 के फाइनल में उदयपुर जीती

कुशाभाऊ ठाकरे खेल परिसर पर कनारा क्रिकेट क्लब एवं डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन विदिशा के तत्वाधान में आयोजित 52 वी अखिल भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल BCCN सतना V/S उदयपुर (राजस्थान) के मध्य खेला गया । BCCN सतना ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।
BCCN सतना के ऑनर श्री नित्यानंद मंडल जी उदयपुर राजस्थान टीम ऑनर श्री चंद्रकांत गुप्ता जी छत्रपाल शर्मा जी अपनी टीमों के साथ मौजूद रहे ।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी BCCN सतना की टीम ने 36,4 ओवरो में 179 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । BCCN सतना टीम के बल्लेबाज हर्ष शर्मा ने 50 गेंदों पर 43 रन मोहित सिंह ने 50 गेंदों पर 42 रन बनाए। गेंदबाजी करने उतरी उदयपुर (राजस्थान) टीम के गेंदबाज़ निखिल शुक्ला ने 4 विकेट रजत छापरवाल ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उदयपुर (राजस्थान) की टीम के बल्लेबाज राजकुमार सैनी ने 86 गेंदों पर 56 रन करण सिंह रावत ने 47 गेंदों पर 51 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी का क्रम संभालने उतरे BCCN सतना टीम के गेंदबाज वैभव पाल सौरभ त्रिपाठी ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए।

इस प्रकार उदयपुर (राजस्थान) की टीम ने 8 विकेट से यह मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया ।
विजेता टीम उदयपुर (राजस्थान) को डेढ़ लाख रुपए का पुरस्कार श्री सोहेल अरोरा जी की स्मृति में व उपविजेता टीम BCCN सतना को 1 लाख रुपए का पुरस्कार अदानी विलमार की ओर से व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार करण सिंह को श्री अखिलेश दुबे जी की स्मृति में दिया गया । पुरस्कार वितरण समारोह में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल जी पूर्व सांसद श्री लक्ष्मी नारायण यादव जी बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन जी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री मुकेश टंडन जी एवं कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव जी एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला जी जिला पंचायत सीईओ श्री योगेश भरसठ जी सीएसपी श्री विकास पांडे जी कोतवाली टीआई श्री आशुतोष सिंह जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल जी ने कहा की लगातार इस तरह के आयोजन करना बहुत कठिन कार्य है और ये क्लब के सभी सदस्यों के संकल्प और इच्छाशक्ति का परिणाम है।उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों के साथ दोनो टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी।
आज के मैच के अंपायर MPCA से मोहम्मद इकबाल सिद्दीकी एवं श्री पीयूष बघेल जी रहे मैच की कमेंट्री की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय कमेंटेटर श्री विकास यादव जी ने संभाली एवं BCCN सतना को टूर्नामेंट का विजेता बनने पर एवं पूरे टूर्नामेंट में जिला प्रशासन पुरातत्व विभाग नगर पालिका परिषद विदिशा एक्सीलेंस स्कूल अदानी का सहयोग मिलने पर कनारा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष श्री विपिन सराफ जी सचिव श्री संदीप डोंगर सिंह जी एवं क्लब के सभी पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी