इंडियन न्यूज़ अड्डा जिला ब्यूरो चीफ जिला धार
धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट-:✍️✍️
सरपंचों एवं जनप्रतिनिधीयो ने….
विधायक प्रताप ग्रेवाल को सौंपा ज्ञापन….. ✍️✍️
सोमवार को जनपद पंचायत सरदारपुर सरपंचगणो एवं जनप्रतिनिधीयो द्वारा ज्ञापन सौंपकर जनपद पंचायत सरदारपुर मे मनरेगा योजना के अंतर्गत सामग्री के बिलो का भुगतान करने,
ग्राम पंचायतो मे 15वे वित्त की राशि की किश्त जारी करने,
ग्राम पंचायतो मे प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि मे वृध्दि करने की मांग की गई,
ज्ञापन मे बताया गया है,
कि जनपद पंचायत सरदारपुर की समस्त ग्राम पंचायतो मे मनरेगा योजना से वर्ष 2021-22 मे किये गये हितग्राही मूलक निर्माण कार्य एवं अन्य निर्माण कार्य गौशाला सेट निर्माण, निस्तार तालाब, सीसी रोड, सुदूर सडक निर्माण आदि अन्य मनरेगा के कार्यो मे सामग्री के बिलो का भुगतान विगत 06 माह से नही हुआ है, जिसकी वजह से ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य बन्द पडे है, सरदारपुर जनपद पंचायत मे 09 करोड की राशि का भूगतान शेष है।
राज्य सरकार से मिलने वाली 15वे वित्त की राशि की किश्त भी पंचायतो को नही मिली है…..
जिसे जारी करवाया जाए,
ग्राम पंचायतो मे प्रधानमंत्री आवास योजना मे वर्तमान मे 01.20 लाख रूपयें की राशि मिलती है
जबकि शहरी क्षेत्र मे 02.50 लाख रूपये मिलते है, इसलिए बढती महंगाई को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र मे 01.20 लाख से बढाकर 03 लाख रूपये किया जाए।
ज्ञापन सौपते समय सरपंच संघ अध्यक्ष,
मयाराम मेडा (माही उद्गम क्षेत्र मिंडा,)
उपाध्यक्ष कैलाश भूरिया, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधी दिलीप वसुनिया,
क्षेत्र से दिलीप वसुनिया एवं अन्य साथी
(चित्र ज्ञापन सौंपते हुए अवसर का,)
सरपंच गब्बु निनामा, भुवानसिंह खरेली, बाबु सरपंच, लक्ष्मण खराडी, संतोष भाबर, कान्हा निनामा, जितेन्द्र वसुनिया, भारतसिंह डामर, नन्दिया डामोर, बाबु खराडी, सुनील गामड आदि उपस्थित रहे।