दौलतपुरा में पंडित कमल किशोर जी नागर की 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर समिति गठित…..
धर्मेंद्र श्रीवास्तव की धार्मिक रिपोर्ट-:✍️✍️
सरदारपुर,
तहसील के ग्राम लेडगांव के मजरा दौलतपुरा में,
पंडित कमल किशोर जी नागर की श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दिनांक 11 मई 2022 से 17 मई 2022 तक होने जा रहा है,🚩🚩
(चित्र समिति गठन की बैठक के अवसर का!)
श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ समिति दौलतपुरा द्वारा बैठक आयोजित की गई, और समिति का गठन किया गया, कार्यकारिणी समिति में सभी ने सर्वानुमति से अध्यक्ष-: राजाराम वसुनिया
उपाध्यक्ष पीरु डाबी,
सचिव नरसिंह भूरिया,
कोषाध्यक्ष दशरथ पाटीदार,
संरक्षक-: सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल,
सुयश वैष्णव, राधेश्याम भगत को नियुक्त किया,
व साथ ही पांडाल समिति ,
भोजन समिति,
जल समिति,
वाहन पार्किंग समिति का गठन किया गया, एवं क्षेत्र में हो रहे इस धार्मिक आयोजन को लेकर तैयारियां आरंभ कर दी गई है!
प्रेस वार्ता में उपरोक्त जानकारी युवा नेता विष्णु चौधरी द्वारा दी गई!