मन की बात कार्यक्रम में इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अलग अंदाज नजर आया। उन्होंने जहां ‘पीएम म्यूजियम’ का जिक्र किया। वहीं, जनता से सात सवाल पूछकर देश की सात विरासतों के बारे में याद दिलाने की कोशिश की। उन्होंने ऑनलाइन और यूपीआई ट्रांजेक्शंस पर भी सरकार की उपलब्धियां बताईं। पीएम मोदी ने कहा कि अब देश में छोटे-छोटे गांवों और कस्बों के लोग भी यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से एक खास ‘Cashless Day Out’ जैसे प्रयोगों का उल्लेख किया और बिना नकदी के निकलने और डिजिटल ट्रांजेक्शन अपनाने का अनुरोध किया। इसका फायदा दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को मिल रहा है। उन्होंने कहा, ऑनलाइन पेमेंट्स के सहारे एक डिजिटल इकोनॉमी विकसित हो रही है, जहां हर रोज 20,000 करोड़ रुपये के ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस हो रहे हैं।
मार्च में हुए 10 लाख करोड़ के यूपीआई ट्रांजेक्शन
पीएम मोदी ने कहा, मार्च महीने में 10 लाख करोड़ रुपये के यूपीआई ट्रांजेक्शन हुए। इस कारण देश में सहूलियत बढ़ रही है और ईमानदारी का माहौल भी तैयार हो रहा है। उन्होंने कहा, यूपीआई के जरिये पेमेंट की सुविधा अब हर जगह पहुंच चुकी है, जहां कुछ साल पहले तक इंटरनेट की अच्छी सुविधा नहीं थी।
प्रधानमंत्री संग्रहालय का हुआ उद्घाटन
पीएम मोदी ने कहा, ‘इस 14 अप्रैल को बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती पर प्रधानमंत्री संग्रहालय का लोकार्पण हुआ है। इसे, देश के नागरिकों के लिए खोल दिया गया है।’ इसके बाद उन्होंने नमो ऐप (Namo App) पर गुरुग्राम के रहने वाले सार्थक का अनुभव सुनाया जो अभी म्यूजियम होकर आए हैं।
मोदी ने जनता से पूछे ये 7 सवाल
पहला सवाल – क्या आप जानते हैं कि देश के किस शहर में एक प्रसिद्ध रेल म्यूजियम है, जहां पिछले 45 वर्षों से लोगों को भारतीय रेल की विरासत देखने का मौका मिल रहा है?
दूसरा सवाल – क्या आप जानते हैं कि मुंबई में वह कौन सा म्यूजियम है, जहां हमें बहुत ही रोचक तरीके से करेंसी का इवॉल्यूशन देखने को मिलता है? यहां ईसा पूर्व छठी शताब्दी के सिक्के मौजूद हैं तो दूसरी तरफ ई-मनी भी मौजूद है।
तीसरा सवाल – विरासत-ए-खालसा इस म्यूजियम से जुड़ा है। क्या आप जानते हैं, ये म्यूजियम, पंजाब के किस शहर में मौजूद है?
चौथा सवाल – पतंगबाजी में तो आप सबको बहुत आनंद आता ही होगा, अगला सवाल इसी से जुड़ा है। देश का एकमात्र काइट म्यूजियम कहां है?
5वां सवाल – बचपन में डाक टिकटों के संग्रह का शौक किसे नहीं होता! लेकिन, क्या आपको पता है कि भारत में डाक टिकट से जुड़ा नेशनल म्यूजियम कहां है?
छठा सवाल – गुलशन महल नाम की इमारत में कौन सा म्यूजियम है? आपके लिए क्लू यह है कि इस म्यूजियम में आप फिल्म के डायरेक्टर भी बन सकते हैं, कैमरा, एडिटिंग की बारीकियों को भी देख सकते हैं।
7वां सवाल – क्या आप ऐसे किसी म्यूजियम के बारे में जानते हैं जो भारत की टेक्सटाइल से जुड़ी विरासत को सेलिब्रेट करता है?