बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ पति रोहनप्रीत सिंह के साथ अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. जिंदगी के इस खूबसूरत पल का लुत्फ उठा रही नेहा, एक समय में डिप्रेशन में थीं. शादी से पहले नेहा का एक्टर हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप हुआ था. उनका यह ब्रेकअप काफी चर्चा में था. लेकिन इसके अलावा भी नेहा के डिप्रेशन की एक और वजह थी. नेहा और हिमांश एक दूसरे को डेट कर रहे थे. इंडियन आइडल 10 के सेट पर उन्होंने अपने रिलेशन को ऑफिशियल किया था. दोनों की खूबसूरत तस्वीरें अक्सर इंटरनेट पर छाई रहती थी. लेकिन, दोनों का यह रिश्ता लंबा नहीं टिक पाया और उन्होंने इसे खत्म करने का फैसला लिया. अभी हिमांश के साथ उनके ब्रेकअप की खबरें ठंडी भी नहीं हुई थी कि सिंगर विभोर पराशर के साथ नेहा का नाम जुड़ने लगा. जब विभोर के साथ नेहा का नाम आया था, उस वक्त दोनों एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए साथ आए थे. ऐसे में उनके अफेयर की खबरों ने तूल पकड़ ली थी. इस नई कंट्रोवर्सी के कारण ब्रेकअप के दर्द से जूझ रहीं नेहा कक्कड़ की तकलीफ और बढ़ गई थी. इमोशनल तौर पर टूट चुकीं नेहा ने एक समय सुसाइड तक करने की सोच ली थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस संग जुड़कर मदद मांगी. नेहा ने लिखा था- ‘मैं इसे लिखते हुए शारीरिक और मानसिक तौर पर ठीक नहीं हूं. पर मुझे बोलना ही था. कुछ लोग ये नहीं समझते कि मैं भी किसी की बहन या बेटी हूं. मैंने अपनी पूरी जिंदगी बहुत कड़ी मेहनत की है ताकि अपने परिवार की देखभाल कर सकूं, उन्हें गर्व महसूस करवा सकूं.