68 साल बाद एयर इंडिया की घर वापसी, रतन टाटा बोले ‘वेलकम बैक’

एयर इंडिया करीब 68 साल बाद फिर से टाटा समूह के पास लौट गई है. इस मौके पर समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने ट्वीट कर कहा ‘वेलकम बैक होम’…. रतन टाटा ने एयर इंडिया की बोली Tata Sons के जीतने पर बधाई दी और ट्वीट किया ‘वेलकम बैक, एअर इंडिया’ इसी के साथ उन्होंने एयर इंडिया की 1932 में शुरुआत करने वाले विजनरी बिजनेसमैन जे.आर.डी. टाटा का एअर इंडिया के साथ एक फोटो और मेसेज भी शेयर किया.

Air India को फिर खड़ा करने में लगेगी मेहनत

अपने संदेश में रतन टाटा ने लिखा कि एयर इंडिया का  टाटा समूह के पास लौटना एक अच्छी खबर है. ये स्वीकार करने वाली बात है कि एयर इंडिया को फिर से बनाने में बहुत मेहनत लगेगी. साथ ही एविएशन मार्केट में इससे टाटा समूह को पहुंच बढ़ाने का ठोस अवसर मिलेगा.

खुश होंगे JRD Tata!

एअर इंडिया के जनक JRD Tata को याद करते हुए उन्होंने लिखा कि एक समय था जब उनके नेतृत्व में एयर इंडिया दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित एयरलाइंस थी. टाटा के पास मौका है कि एयर इंडिया को ये पहचान दोबारा दिलाए. अगर हम ऐसा कर पाते हैं तो जेआरडी टाटा खुश होंगे.

जल्द ही अमित शाह की अगुवाई वाले मंत्रीसमूह से मिलेंगे रतन टाटा और चंद्रशेखरन

टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन एन टाटा और टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन के जल्द ही एयर इंडिया के लिए बोली के अंतिम रूप पर चर्चा करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई वाले मंत्रियों के एक पैनल से मिलने की उम्मीद है। मनीकंट्रोल को ये जानकारी दो सूत्रों से प्राप्त हुई है। सूत्रों के मुताबिक टाटा समूह के प्रतिनिधियों में टाटा संस के infrastructure, defence and aerospace प्रेसिडेंट बनमाली अग्रवाल और मुख्य फाइनेंशियल अधिकारी सौरभ अग्रवाल भी शामिल रहेंगे।