मध्य प्रदेश में भी सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, शिवराज सरकार ने घटाया वैट

महंगाई की मार झेल रही आम जनता को दिवाली के मौके पर कुछ राहत मिली है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है. इसके बाद कई बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों ने भी VAT में कटौती का ऐलान किया है, जिससे जनता को डबल फायदा मिला है.  मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने भी वैट में 4 प्रतिशत तक की कटौती करने का ऐलान किया है. सीएम शिवराज ने कहा, डीजल पर अतिरिक्त कर को 1.5 रुपये और पेट्रोल पर अतिरिक्त कर में 2 रुपये प्रति लीटर कमी करने का निर्णय लिया गया है. इन फैसलों के कारण केंद्र शासन द्वारा ​दी गई राहत के अतिरिक्त मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीज़ल के रिटेल दाम में 7 रुपये प्रति​ लीटर की अतिरिक्त कमी आएगी. बता दें कि जब केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती की तो प्रदेश में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग 119 रुपये से घटकर 112 रुपये और प्रति लीटर डीजल की कीमत 108 रुपये से घटकर 95 रुपये हो गई थी. इसके बाद शिवराज सरकार ने वैट 4 प्रतिशत घटा लिया. अब एमपी में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग 107 रुपये और डीजल की कीमत लगभग 91 रुपये हो गई. इस प्रकार पेट्रोल की कीमत में कुल 12 रुपये और डीजल की कीमत में 17 रुपये की कमी होगी.