इंदौर की पारेषण क्षमता को मजबूती प्रदान करने ट्रांसमिशन कंपनी बना रही है जी आई एस सबस्टेशन

सबस्टेशनों का रिंग बना कर सुदृढ़ किया गया हैं इंदौर का विद्युत पारेषण सिस्टम

इंदौर। मध्यप्रदेश के महानगर इंदौर के पारेषण सिस्टम को मजबूती और विश्वसनीयता प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी प्रदेश में पहली बार इंदौर में जी आई एस (गैस आधारित पावर सबस्टेशन) का निर्माण कार्य प्रगति पर है। करीब 36.50 करोड़ की अनुमानित लागत से इंदौर की घनी आबादी में स्थित महालक्ष्मी नगर में बनने वाले इस सबस्टेशन के निर्माण से इंदौर के पूर्वी क्षेत्र में विद्युत पारेषण व्यवस्था को मजबूती मिलने के साथ इंदौर को अति उच्चदाब सबस्टेशन का एक और विकल्प उपलब्ध हो रहा है। उल्लेखनीय है कि इंदौर में विद्युत की बढ़ती मांग को देखते हुए मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी को सबस्टेशनों के निर्माण की जरूरत महसूस हुई। इंदौर जैसी घनी आबादी में परम्परागत सबस्टेशन के निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि की उपलब्धता न रहने के कारण मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने इंदौर में जी आई एस (गैस आधारित पावर सबस्टेशन) बनवाने का निर्णय लिया।

निर्माण में कम जगह लगने के साथ दूसरे फायदे भी
जी आई एस (गैस आधारित पावर सबस्टेशन) के निर्माण में परम्परागत एयर इंसुलेटेड सबस्टेशनों के मुकाबले कम जमीन की जरूरत पड़ती है। इस तकनीक सबस्टेशन के निर्माण का बजट परम्परागत सबस्टेशन की तुलना में काफी अधिक रहता है पर मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने इंदौर की जरूरत को देखते हुए इस निर्माण की मंजूरी दी। गैस इंसुलेटेड चेंबर में रहने के कारण इन सबस्टेशनों के उपकरणों में कम खराबी आती है जिन्हें बोलचाल की भाषा में ‘‘मेंटेनेंस फ्री’’ सबस्टेशन भी कहा जाता है।

रिमोट से संचालित किया जा सकेगा सबस्टेशन
इस सबस्टेशन में अत्याधुनिक तकनीक इस्तेमाल हो रहा है जिसकी सहायता से इसे कम से कम आपरेटर के साथ या रिमोट से भी संचालित किया जा सकेगा।

 

 

 

पूर्वी इंदौर व मेट्रो रेल को मिलेगा फायदा
इस सबस्टेशन के निर्माण से पूर्वी इंदौर के अनेक क्षेत्रों जिनमें नई कालोनियों के अलावा कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी शामिल है उन्हें उचित वोल्टेज की गुणवत्ता पूर्ण विद्युत प्रदाय किया जा सकेगा साथ ही इंदौर में बन रही मेट्रो रेल परियोजना के लिए भी पर्याप्त मात्रा में विद्युत उपलब्धता विकल्प के साथ बनी रहेगी।
सबस्टेशनो के रिंग सिस्टम से जुड़ चुका है इंदौर
इंदौर प्रदेश का एकमात्र ऐसा शहर है जो चारो तरफ से मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के सबस्टेशनों से एक रिंग के माध्यम से जुड़ चुका है इंदौर के चारों तरफ सबस्टेशन होने से किसी भी एक क्षेत्र में विद्युत व्यवधान होने या सुधार कार्य करने पर बिजली बंद करने की जरूरत नहीं रहेगी तथा संबंधित उपकेन्द्रों का भार नजदीकी उपकेन्द्र पर डाला जा सकेगा।

शशिकांत ओझा
जनसंपर्क अधिकारी
म.प्र.पा.ट्रांस.कं.लि. जबलपुर