उमा भारती को देख जब हैरान रह गए थे मोदी, खुद सुनाया 45 साल पुराना किस्सा

इंदौर : इंदौर के रहने वाले अवि अभी सातवीं कक्षा में हैं। बाल पुरस्कार के अवार्डी से पीएम नरेंद्र मोदी आज बात कर रहे थे। इस दौरान इंदौर के अवि शर्मा से बात कर वह दंग रह गए हैं। इसे बाद पीएम मोदी ने उमा भारती से जुड़ा करीब 50 साल पुराना किस्सा सुनाया। पीएम ने कहा, मैं हैरान था कि इतनी छोटी उम्र में उमा भारती धारा प्रवाह वक्तव्य देती थीं, जिस प्रकार से शास्त्रों का बहुत सटीक रूप में उल्लेख करती थीं। पीए मोदी ने अवि शर्मा से रामायण से संबंधित सवाल भी किए हैं। नरेंद्र मोदी ने अवि से पूछा कि आप पढ़ाई भी कर लेते हो, कंप्यूटर प्रोग्राम बनाया है, व्याख्यान भी देते हो, इतना सब कैसे कर लेते हो, बचपन बचा है कि नहीं? पीएम के इस सवाल का अवि शर्मा ने गीता के श्लोक से जवाब दिया है। अवि शर्मा ने कहा कि सब भगवान श्रीराम का आशीर्वाद है, उन्हीं की कृपा से मैं ये सब कर रहा हूं।

उमा भारती का व्यख्यान सुनने गया था
पीएम ने कहा कि उमा भारती मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं। वह बहुत छोटी थीं, तब वह व्याख्यान करती थीं। गुजरात के अहमदाबाद के मणिनगर इलाके में उनका व्याख्यान था। आज से 45-50 साल पुरानी बात है। अखबारों में बहुत चर्चा होती थी। हम भी सुनने गए। मैं हैरान था कि इतनी छोटी उम्र में वह धारा प्रवाह वक्तव्य देती थीं, जिस प्रकार से शास्त्रों का बहुत सटीक रूप में उल्लेख करती थीं। उन्होंने कहा कि वह संस्कृत बोल लेती थीं। चौपाइयां गा लेती थी। और मंच पर बैठे-बैठे अपने बचपने की हरकतें भी कर लेती थीं। मैं बहुत प्रभावित हुआ था। बहुत साल पहले की बात है। तब उनकी आयु बहुत कम थी। मुझे लगा कि मध्य प्रदेश में कुछ ऐसी ताकत है कि यहां सभी विद्धान लोग हैं जो बचपन में ही तैयार हो जाते हैं।