गणतंत्र दिवस परेड में भारत का शक्ति प्रदर्शन

राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान भारत ने अपनी सैन्य ताकत के साथ संस्कृति और नारी शक्ति का प्रदर्शन किया. नारी शक्ति के हैरतअंगेज करतबों को देखकर परेड में मौजूद दर्शक दंग रह गए.

कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर के बीच देश आज यानी 26 जनवरी को मना रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में भारत की सैन्य ताकत के साथ-साथ सांस्कृतिक विरासत की झलक भी दिखी. परेड के दौरान नारी शक्ति का भी अनूठा प्रदर्शन भी देखने को मिला. परेड में भारतीय वायुसेना के 75 विमानों ने पहली बार फ्लाई पास्ट करके अपनी ताकत एहसास कराया.  फ्लाई फास्ट के दौरान राफेल, जगुआर, C-130J सुपर हरक्यूलिस, सुखोई, मिग-29 जैसे विमानों ने आसमान के करतब दिखाए. साथ ही राज्यों में झांकियों के माध्यम से अपनी संस्कृति को देश के सामने रखा. राज्यों के अलावा, भारतीय वायुसेना, नौसेना, आर्मी समेत सुरक्षाबलों के दस्ते ने भी परेड में हिस्सा लिया.

देश के 73वें गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर आयोजित परेड की कमान परेड कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा ने संभाली और मेजर जनरल आलोक काकर परेड के सेकेंड-इन-कमांड रहे. कोरोना महामारी का असर इस साल की गणतंत्र दिवस परेड पर देखने को मिला, जहां महज 5,000 लोग उपस्थित हुए और टीकों की दोनों खुराक लेने के अलावा सभी ने दोहरे मॉस्क पहन रखे थे तथा समारोह स्थल पर ‘दो गज की दूरी’ के नियम का भी पालन किया.

देश की पहली महिला राफेल फाइटर जेट पायलट शिवांगी सिंह गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय वायु सेना की झांकी का हिस्सा थीं. वह भारतीय वायु सेना (IAF) की झांकी का हिस्सा बनने वाली दूसरी महिला फाइटर जेट पायलट हैं. पिछले साल, फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ IAF की झांकी का हिस्सा बनने वाली पहली महिला फाइटर जेट पायलट बनीं थीं. झांकी पर सवार शिवांगी सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सलामी दी.