यूपी के लोगों के प्यार ने मुझे भी ‘यूपीवाला’ बना दिया है.
पीएम मोदी ने कहा- यूपी के लोगों के प्यार और आर्शीवाद ने मुझे भी ‘यूपीवाला’ बना दिया है.
यूपी के लोगों ने विकासवाद की राजनीति को चुना
पीएम मोदी ने कहा- यूपी के लोगों ने विकासवाद की राजनीति को चुना पीएम मोदी ने कहा, कुछ लोग ये कहकर यूपी को बदनाम करते हैं कि यहां के चुनाव में तो जाति ही चलती है. 2014 के चुनाव नतीजे देखें, 2017, 2019 के नतीजे देखें और अब फिर 2022 में भी देख रहे हैं, हर बार यूपी के लोगों ने विकासवाद की राजनीति को ही चुना है.
कुछ ज्ञानि लोग यूपी की जनता को सिर्फ जातिवाद के तराजू से तोलते थे
पीएम मोदी ने कहा, मुझे बहुत दुख है कि कुछ ज्ञानि लोग उत्तर प्रदेश की जनता को सिर्फ़ और सिर्फ़ जातिवाद के तराज़ू से तोलते थे. जातिवाद की दृष्टि से देखते थे. मैं समझता हूं कि उत्तर प्रदेश के नागरिकों को जातिवाद में बांटकर वे उन जातियों और उन नागरिकों का अपमान करते थे. पूरे उत्तर प्रदेश का अपमान करते थे.
उत्तर प्रदेश में 4 दशक बाद कोई सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में आई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, उत्तर प्रदेश में 4 दशक बाद कोई सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है. तीन राज्य उत्तर प्रदेश, गोवा और मणिपुर में सरकार में होने के बावजूद बीजेपी के वोट बैंक में वृद्धि हुई है.
पीएम मोदी बोले- आज उत्साह और उत्सव का दिन है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, आज उत्साह और उत्सव का दिन है. मैं इन चुनावों में हिस्सा लेने वाले सभी मतदाताओं को बधाई देता हूं. मतदाताओं का उनके निर्णय के लिए आभार व्यक्त करता हूं. विशेष रूप से हमारी माताओं, बहनों और युवाओं ने जिस तरह से BJP का समर्थन किया वह अपने आप में बड़ा संदेश है.