सनातन धर्म, हिंदू नव वर्ष के, आरंभ के प्रथम दिवस पर, मां के लाल मित्र मंडल द्वारा भव्य रात्रि जागरण कार्यक्रम संपन्न, इंडियन न्यूज़ अड्डा जिला ब्यूरो चीफ जिला धार, धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट,

इंडियन न्यूज़ अड्डा,

जिला ब्यूरो चीफ,

जिला धार,

धर्मेंद्र श्रीवास्तव की धार्मिक रिपोर्ट-:

   “मां के लाल मित्र मंडल”🚩🚩

द्वारा भव्य रात्रि जागरण कार्यक्रम संपन्न……

सरदारपुर……

मंच के पूर्व में विशाल सिंहासन पर विराजमान थी मां जगदंबा की प्रतिकृति……..

शक्ति के…….

( विग्रह के रूप में)

नगर में माताजी चौक गरबा प्रांगण,🚩🚩

सरदारपुर नगर में माता भक्ति के साथ हिंदू नव वर्ष का हुआ आरंभ…….

आगे पूरे वर्ष भर होगा मंगल ही मंगल…….

भक्तजन माता की भक्ति में हुए भावविभोर…..

इंदौर अहमदाबाद मार्ग सरदारपुर मे माता भक्ति का रात्रि जागरण कार्यक्रम संपन्न,

जय माता दी के जयकारे से गुंजायमान हुआ संपूर्ण पंडाल…….

भजन गायिका लक्ष्मी पांडे एवं मथुरा के नृत्य दल द्वारा सुंदर एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दी गई,

नृत्य दल के कलाकारों का नृत्य प्रदर्शन,🚩🚩

देखते ही बन रहा था,

गायिका लक्ष्मी पांडे ने अपनी सुमधुर आवाज से मनभावन भजनों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को रात भर मंच से बांधे रखा,

वही पांडाल में उपस्थित माता भक्त महिला पुरुषों ने भक्ति भाव से भाव विभोर होकर कलाकारों की प्रस्तुति के साथ साथ स्वयं भी नृत्य करते हुए दिखाई दिए,

वही मां के लाल मित्र मंडल के सदस्य पूरे पांडाल में सुगंधित पदार्थों का स्प्रे करते हुए दिखाई दिए,

कमल कुमावत के द्वारा छप्पन भोग लगाए गए,

संपूर्ण आयोजन माँ के लाल मित्र मंडल का रहा,
आभार-:🙏🙏

शिवकुमार कामदार, गणेश कुमावत, तुषार गोराना ने माना……..
कमल कुमावत ने छप्पन भोग लगाया…..🙏🙏
सुबह 3 बजे तक चला माता भक्ति का कर्यक्रम,