भाजपा के बगदीराम सिंगार ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, धर्मेंद्र श्रीवास्तव की
रिपोर्ट-:
विधायक प्रताप ग्रेवाल ने पहनाई गुलाब के फूलों की माला……
क्षेत्र के कांग्रेस नेता रहे उपस्थित,
युवा नेता विष्णु चौधरी ने किया स्वागत,
पूर्व पाषर्द प्रतिनिधी, वर्तमान जिला पंचायत चुनाव मे क्षेत्र क्रमांक 07 की निर्दलीय प्रत्याशी ताराबाई सिंगार के पति और भाजपा के युवा नेता बगदीराम सिंगार ने भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियो एवं ईमानदार कार्यकर्ताओ की अवहेलना करने पर बुधवार को विधायक कार्यालय पर पहुचकर कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। विधायक प्रताप ग्रेवाल, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा आदि द्वारा बगदीराम सिंगार का पुष्पमालाओ से स्वागत कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने पर बगदीराम सिंगार ने कहा कि मेने विगत 20 वर्ष से भारतीय जनता पार्टी का कार्य ईमानदारी से किया लेकिन पार्टी मे मुझे उचित मान सम्मान नही मिला जिसकी वजह से भाजपा को छोड कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। इस दौरान हातोद मण्डलम अध्यक्ष प्रभुलाल जाट, मौरगाॅव सरपंच प्रतिनिधी आत्माराम सिंगार, पूर्व जनपद प्रतिनिधी जुवानसिंह जामनिया, पार्षद प्रतिनिधी परवेज लोदी, मनोज पटेल, बबलु पाटीदार, सीताराम पटेल, पीडु मोहनिया आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी विधायक कार्यालय से विष्णु चोधरी द्वारा दी गई।