अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन……”समाचार” संकलन धर्मेंद्र श्रीवास्तव,

 ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र श्रीवास्तव…..

 अखिल  भारतीय विद्यार्थी परिषद, 

नगर इकाई सरदारपुर,

  नगर अध्यक्ष कौशिक व्यास ने बताया कि,

विभिन्न समस्या को लेकर सोपा ज्ञापन,
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाई सरदारपुर ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा उत्कृष्ट विद्यालय सरदारपुर में पिछले दिनों एक विद्यार्थी के ऊपर छत से प्लास्टर गिरने की घटना सामने आई थी,

भाग संयोजक अमन कावलिया ने बताया की विद्यालय भवन जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है,

जिससे विद्यार्थियों के साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है, जिसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने….. अनुविभागीय अधिकारि के नाम ज्ञापन सौंपा,

और नवीन भवन बनवाने की मांग रखी, 

यदि ज्ञापन पर उचित कार्यवाही नहीं की जाती है,

तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन  करेगी,

 ज्ञापन सुपुर्दगी में नगर अध्यक्ष कौशिक व्यास व
कार्तिक पंड्या, प्रिंस बैरागी, विनीत बामनिया, निमिश व्यास, भावेश यादव आदि कार्यकर्ता व विद्यार्थी उपस्थित रहे ।