भगवान गणेश के भक्त ने, वितरित की गणेश प्रतिमाएं,17 वर्ष से निरंतर गणेश भक्ति में लीन, क्षेत्र का बेटा प्रताप ग्रेवाल….समाचार, संकलन धर्मेंद्र श्रीवास्तव,

” समाचार””

“संकलन”

इंडियन न्यूज़ अड्डा से धर्मेंद्र श्रीवास्तव….✍️

विधायक प्रताप ग्रेवाल ने निरंतर 17वे वर्ष मे 251 गणेश प्रतिमा वितरित की……..
सरदारपुर तहसील मे सुख, शांति एवं समृध्दि की कामना की,

सरदारपुर तहसील मे सुख, शांति एवं समृध्दि की कामना के साथ क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा सद्भावना मंच के माध्यम से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी निरंतर 17वे वर्ष मे विभीन्न गणेश समितियो एवं गणेश भक्तो को 251 गणेश प्रतिमा वितरित की गई…..

सर्वप्रथम विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा गणेश जी की प्रतिमा का पुजन अर्चन एवं आरती उतारकर प्रतिमा वितरण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया,

इस दौरान रघुनंदन शर्मा, मोहनलाल मुकाती, सुरेन्द्रसिंह पटेल, राजेन्द्र लोहार, शंकरदास बैरागी, कैलाश भुरिया, नरसिंह हामड, दिनेश चौधरी, धर्मेन्द्र पटेल, राधेश्याम जाट, प्रकाश सौलंकी, बलराम यादव, लोकेन्द्रसिंह सिसौदिया, बगदीराम सिंगार, सुयश वैष्णव, लोकेश हामड, लखन परमार, दीपक भायल, देवा प्रजापत, परवेज लोदी, गोविन्द कुमावत, बाबुलाल औसारी, इन्दर यादव आदि उपस्थित रहे…..

यह जानकारी विधायक कार्यालय से  युवा नेता एवं  धर्म प्रचारक विष्णु चौधरी द्वारा दी गई।