टोक्यो ओलंपिक खेल गांव में रविवार को दो एथलीटों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. ये दोनों दक्षिण अफ़्रीकी फ़ुटबॉल टीम के खिलाड़ी हैं.
दक्षिण अफ़्रीकी फ़ुटबॉल टीम के अन्य खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमितों से अलग क्वारंटीन किया गया है. दक्षिण अफ़्रीकी फ़ुटबॉल टीम के कोच डेविड नोटोआने ने बीबीसी से अपनी टीम के खिलाड़ी और एनालिस्ट के कोविड संक्रमित होने की पुष्टि की है, हालांकि एयरपोर्ट पर हुई जांच में तीनों कोविड निगेटिव पाए गए थे. डेविड के मुताबिक खिलाड़ियों के संक्रमित होने का असर टीम पर दिख रहा है. उन्होंने कहा, हम ये अंदाज़ा भी नहीं लगा पा रहे हैं कि वे कैसे संक्रमित हुए होंगे. कोविड संक्रमण डराने वाला है और इसका असर हमारी टीम के प्रदर्शन पर हो सकता है. इसके अलावा ब्रिटेन के एथलेटिक टीम के छह एथलीटों और दो स्टॉफ़ को सेल्फ-आइसोलेशन में रखा गया है. टोक्यो आने के लिए 16 जुलाई को विमान यात्रा के दौरान ये आठों एक शख़्स के संपर्क में आए थे, उस शख़्स के कोविड संक्रमित होने का पता चलने के बाद एहतियातन ये क़दम उठाया गया है.