पृथ्वी शॉ की तूफानी पारी

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पहले वनडे में धमाकेदार पारी खेली है. भले ही वो अर्धशतक लगाने से चूक गए, फिर भी वो ‘मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड’ के हकदार बने.

पृथ्वी शॉ ने मचाया गदर

पृथ्वी शॉ ने महज 24 गेंदों में शानदार 43 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके लगाए. उन्होंने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से श्रीलंका के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. इस के बाद वो धनंजय डिसिल्वा के गेंद पर एक ऊंचा शॉट खेल गए और अविष्का फर्नांडो ने उनका कैच लपक लिया.

गर्लफ्रेंड ने किया सेलिब्रेट

पृथ्वी शॉ की इस धमाकेदार बैटिंग को उनकी गर्लफ्रेंड प्राची सिंह ने सेलिब्रेट किया है. उन्होंने 2 इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर की है जिसमें पृथ्वी की तस्वीरें शेयर की है. पहले में उन्होंने लिखा, पृथ्वी शॉ अच्छा खेले, 24 गेंद 43 रन, जिसमें 9 चौके शामिल थे, 36 रन बाउंड्री से आए. दूसरी स्टोरी में उन्होंने लिखा, प्लेयर ऑफ द मैच, वेल डिजर्व.