भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने 49 किलोग्राम वर्ग में पदक अपने नाम किया।
टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों में भारत ने शानदार शुरुआत की है. भारत के खाते में एक मेडल आ गया है. वेटलिफ्टिर मीराबाई चानू ने 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता है. वहीं, पुरुष हॉकी टीम ने भी बेहतरीन शुरुआत की है. उसने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हरा दिया है. इसके अलावा शूटिंग में भारत को निराशा हाथ लगी. पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालिफाइंग राउंड में टॉप पर रहने वाले सौरभ चौधरी फाइनल में एलिमिनेट हो गए.