भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को चार इमली स्थित अपने निवास से दमोह के लिए अत्याधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त मोबाइल वैक्सीनेशन रथ को रवाना किया।
वेयर हाउसिंग कॉर्पोशन द्वारा तैयार किए गए वैक्सीनेशन रथ अत्याधुनिक और सर्वसुविधायुक्त हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्री राहुल सिंह लोधी के साथ दो अत्याधुनिक रथ को हरी झंडी दिखाकर दमोह के लिए रवाना किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने संपूर्ण भारत के हर व्यक्ति के लिए मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराई है। लोग वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक हों, उसके लिए उन्होंने अनेक कार्यक्रम चलाये और समय-समय पर आग्रह किया। दमोह के लिए पार्टी के नेता श्री राहुल लोधी द्वारा जो वैक्सीनेशन रथ तैयार किए गए हैं, उससे दमोह क्षेत्र की जनता को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर जो विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, उन प्रयासों को सार्थक और धरातल पर उतारने का काम होगा। वैक्सीनेशन रथ से वैक्सीन को लेकर आमजन में जो भ्रम है वह दूर होगा और लोगों में जागरूकता आयेगी।
श्री राहुल लोधी ने बताया कि अत्याधुनिक वैक्सीनेशन रथ वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तैयार किये गये हैं, इन रथों से दमोह अंचल में वैक्सीनेशन के कार्य को गति मिलेगी। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, दमोह जिला अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह लोधी, श्री सुरेश पटेल, श्री शैलेष पटेल, श्री शिशिर बडकुल सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वैक्सीन सुरक्षा कवच के संकल्प को पूरा करेंगे वैक्सीनेशन रथ : विष्णुदत्त शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष ने दमोह के लिए अत्याधुनिक वैक्सीनेशन रथ किए रवाना