देश नहीं छोड़ता तो होता खून-खराबा, पूरी तरह बर्बाद हो जाती राजधानी काबुल: अशरफ गनी

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अपने देश छोड़ने को लेकर कहा है कि उन्होंने खून-खराबे से बचने के लिए देश छोड़ा है. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देर रात फेसबुक पर पोस्ट कर देश छोड़ने की वजह बताई. गनी ने लिखा है कि अब तालिबान जीत चुका है. अब वह अफगान के लोगों के सम्मान, संपत्ति और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि उनके देश छोड़ने की वजह थी कि अगर वो अफगानिस्तान में रुकते तो बड़ी तादाद में लोग देश के लिए लड़ने आते और इस बीच कई लोगों की जान जाती, साथ ही काबुल शहर पूरी तरह से बर्बाद हो जाता.

तालिबान के राजधानी काबुल में घुसने के बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कल देश छोड़ दिया था. अफगान राष्ट्रीय सुलह परिषद के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने एक ऑनलाइन वीडियो में इसकी पुष्टि की थी कि गनी देश से बाहर चले गए हैं. अब्दुल्ला ने कहा, उन्होंने कठिन समय में अफगानिस्तान छोड़ दिया, ईश्वर उन्हें जवाबदेह ठहराए.