मां क्षिप्रा और देवी चामुंडा के दर्शन कर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने देवास से शुरू की आशीर्वाद यात्रा
देवास। संसद के बीते सत्र में विपक्ष ने लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया। विपक्ष ने संसद नहीं चलने देने के लिए षडयंत्रपूर्वक प्रयास किए। देश की जनता के हित में संसद में जिन विषयों पर चर्चा होना थी, उसमें अड़चनें पैदा की। राज्यसभा में विपक्ष के लोग सभापति के पटल पर चढ़कर नाचे, नियमों की किताब उठाकर फेंक दी। विपक्ष दलों को उनके इस काम के लिए देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। मैं कांग्रेस और विपक्ष के लोगों से यह कहना चाहता हूं कि अगर वे ये सोचते हैं कि मोदी जी उनकी इस नाइंसाफी के आगे झुक जाएंगे, तो उन्हें इसका जवाब देश की जनता और भारतीय जनता पार्टी देगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने यह तय किया है कि स्वतंत्रता दिवस के बाद केंद्र सरकार के सभी मंत्री देश के कोने में जाएंगे और जनता का आशीर्वाद लेकर विपक्ष की इस करतूत के बारे में जानकारी देंगे। यह बात केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को अपनी आशीर्वाद यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही।
भाजपा का लक्ष्य देश का उत्थान, कांग्रेस एक परिवार का उत्थान चाहती है
श्री सिंधिया ने कहा कि विपक्ष ने संसद में उस दिन भी हंगामा किया, जब प्रधानमंत्री श्री मोदी अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों से संसद का परिचय कराना चाहते थे। हमारे देश की ही तरह मोदी जी का यह मंत्रिमंडल भी एक गुलदस्ते की तरह है। देश में पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में 11 महिलाओं को शामिल किया गया। इसमें अनुसूचित जाति के 12 सदस्यों, पिछड़ा वर्ग के 27 सदस्यों, अनुसूचित जनजाति के 8 सदस्यों को शामिल किया गया है। श्री सिंधिया ने कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जो महिलाओं, पिछड़ों, अजा और अजजा वर्ग का, गरीबों का विकास और प्रगति चाहती है। दूसरी तरफ विपक्ष है, जो गिरगिट की तरह रंग बदलता रहता है। भाजपा पूरे देश का उत्थान चाहती है और कांग्रेस सिर्फ एक परिवार का उत्थान चाहती है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में यही फर्क है।
हमें विफल विपक्ष का पर्दाफाश करना होगा
श्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में देश ने कोरोना संकट का सफलतापूर्वक सामना किया। जिस कोरोना के आगे सारी दुनिया ने घुटने टेक दिये, मोदी जी के नेतृत्व में उस कोरोना को देश से रवाना किया जा रहा है। हमारी सरकार ने संकटकाल के दौरान हर गरीब को अनाज दिया। इसके लिए दो लाख करोड़ की योजना बनाई। श्री सिंधिया ने कहा कि पहले हमें एक-एक टीके के लिए वर्षों इंतजार करना पड़ता था। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में ही कोरोना के टीके बना लिए गए। सिर्फ आठ महीनों में ही देश के 55 करोड़ लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि जनवरी तक 18 वर्ष से ऊपर के देश के सभी नागरिकों को टीके का डबल डोज लग जाए। ये हमारी सरकार का संकल्प है और इसके पूरे होने तक हम चैन की सांस नहीं लेंगे। श्री सिंधिया ने कहा कि हमें विफल विपक्ष का देश के सामने पर्दाफाश करना है, उसकी सच्चाई जनता को बताना है।
सभा के दौरान मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व यात्रा प्रभारी श्री आलोक शर्मा, सह प्रभारी श्री संतोष पारीक, प्रदेश प्रवक्ता एवं सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक श्री आशीष शर्मा, श्री मनोज चौधरी, श्री पहाड़ सिंह कन्नौजे, जिला महामंत्री श्री पोपेंद्र सिंह बग्गा, श्री मनीष सोलंकी सभा का संचालन यात्रा के जिला प्रभारी एवं जिला महामंत्री राजेश यादव ने किया एवं आभार हाटपीपलिया विधायक मनोज चौधरी ने माना।
सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता
केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया की सभा के दौरान शहर कांग्रेस महामंत्री श्री आदित्य दुबे अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। उनके भाजपा में शामिल होने पर श्री सिंधिया, जिला अध्यक्ष श्री राजीव खंडेलवाल देवास विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पंवार ने भाजपा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री आदित्य दुबे ने सभी मंचासीन अतिथियों को मिट्टी से निर्मित गणेश जी की प्रतिमा भेंट की।
मां क्षिप्रा और देवी चामुंडा का लिया आशीर्वाद
यात्रा से पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने मंगलवार को माता क्षिप्रा का पूजन और देवी चामुंडा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत श्री सिंधिया सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक स्व. कुमार गंधर्व, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कलाकार राजकुमार चंदन जी, शास्त्रीय गायिका कलापिनी कोमकली जी के निवास पर पहुंचे। उन्होंने महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। श्री सिंधिया ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारवार्ता को भी संबोधित किया। देवास में केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया का जगह-जगह स्वागत किया गया।
इंदौर में हुआ अभूतपूर्व स्वागत
आशीर्वाद यात्रा के लिए केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार सुबह इंदौर पहुंचे। यहां हजारों कार्यकर्ताओं, पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनका एयरपोर्ट पर अभूतपूर्व स्वागत किया। श्री सिंधिया की फ्लाइट आने से पहले ही एयरपोर्ट पर हजारों पार्टी कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए एकत्र हो चुके थे। सुबह करीब 9.30 बजे जब श्री सिंधिया एयरपोर्ट पर उतरे, दिल्ली के लिए रवाना हो रहे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने उनसे भेंट की। इसके उपरांत सांसद श्री शंकर लालवानी, श्री कृष्णमुरारी मोघे, जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, प्रदेश सरकार के मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, विधायक मालिनी गौड़, श्री महेंद्र हार्डिया, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री गोपीकृष्ण नेमा, श्री जीतू जिराती, प्रदेश प्रवक्ता श्री उमेश शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री प्रमोद टंडन, विपित खुजनेरी आदि ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट के बाहर हजारों कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरकते हुए श्री सिंधिया की आगवानी की। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। इसके बाद श्री सिंधिया आशीर्वाद यात्रा के लिए देवास रवाना हो गए।