माही पंचकोशी पदयात्रा समापन अवसर पर,
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए,
आज माही तट सरदारपुर मे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर आपदा प्रबंधन धार के जवान मुस्तैद नजर आए,
जवानों ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि हमारा कार्य सुदूर क्षेत्र में जनता की रक्षा करना है,
हम किसी भी विकट परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहते हैं,
दोनों जवान तेराकी विधा में निपुण होकर कई क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं,
जवान श्रद्धालु पंचकोशी यात्रियों को स्नान करते समय ज्यादा गहराई तक ना जाने के निर्देश देते हुए भी दिखाई दिए,
आपदा प्रबंधन,
जवान दशरथ ठाकुर एवं नरेंद्र मंडलोई दोनों जवान चौकस होकर घाट क्षेत्र छोटी मोरी, बड़ी मोरी, एवं पूरे नदी क्षेत्र में श्रद्धालुओं को सचेत करते देखे गए।