इंडियन न्यूज़ अड्डा……..
जिला ब्यूरो चीफ
धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट -:
सरदारपुर नगर हुआ भगवामय……..
नगर के बच्चों में देखा गया भगवा ध्वज लगाने को लेकर विशेष उत्साह………
माही भक्त राहुल चौधरी ने बच्चों को साथ लेकर
नगर के मुख्य मार्गो को भगवा ध्वज से पाट दिया….
मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी………
भक्तिमय धार्मिक भावना से ओतप्रोत……. 🙏🙏
(माही पंचकोशी पदयात्रा का आज होगा समापन,)
25 ग्रामों में भ्रमण कर विभिन्न धार्मिक स्थानों का दर्शन कर यात्रीगण आज दोपहर पहुंचेंगे माही तट सरदारपुर,
हजारों की संख्या में, पहुंचे महिला पुरुष श्रद्धालु गण जो कि प्रतिवर्ष मध्यप्रदेश के मालवा निमाड़ क्षेत्र से सरदारपुर पहुंचते हैं,
और अपनी मनोकामना को पूर्ण करते हैं,
इस बार आज पूर्णिमा तिथि के अवसर पर बलदेव हनुमान मंदिर प्रांगण पर विशाल एवं भव्य सभा मंडप निर्माण हेतु क्षेत्र के संतों के सानिध्य में माही पंचकोशी पदयात्रा समिति भूमि पूजन करेगी,
समिति अध्यक्ष मनीष (बाबा)
श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार 25 वे विशाल आयोजन के साथ- साथ समिति द्वारा यह संकल्प लिया गया है,
कि प्रतिवर्ष झंडे की बोली में जो धन राशि आएगी उसे माही तट क्षेत्र के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा ,
वहीं उपाध्यक्ष विष्णु चौधरी ने बताया कि,
इस बार सारी बाधाओं को पार करते हुए भक्तों में पंचकोशी पदयात्रा को लेकर विशेष उत्साह देखा गया,
क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी भी माही के भक्ति में सराबोर दिखे,
क्षेत्र के पूर्व क्रिकेटर कमल चौधरी ने बताया कि,
देर रात भक्तों को प्रसाद वितरण हेतु रुचिकर प्रसाद बनाया गया है,
आज महा आरती के साथ माही माता को भोग लगाकर प्रसादी वितरण किया जाएगा,
अधिवक्ता झमक लाल चौधरी ने भी अपने निजी वाहन के माध्यम से संध्या बेला पर विभिन्न पड़ाव का भ्रमण किया,
वहीं क्षेत्र के प्रसिद्ध चित्रकार सत्यनारायण पेंटर ने बताया कि,
मध्य प्रदेश के सुदूर क्षेत्र से आकर भक्तजन अपनी मान्यताओं को लेकर उनके पूर्ण होने की संभावना के साथ भक्ति भाव से पंचकोशी पदयात्रा करते हैं।