(परमार्थ से ही होते है,,परमात्मा के दर्शन)
“इंडियन न्यूज़ अड्डा””
जिला ब्यूरो चीफ
जिला धार,
धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट-: ✍✍
” श्री आदर्शरत्नसागर म.सा.”
दो दिवसीय विशाल निःशुल्क सर्वरोग जांच एवं निदान शिविर का हुआ शुभारंभ……
रविवार को खेल परिसर मैदान सरदारपुर पर धीरज हाॅस्पिटल बड़ौदा (गुजरात) एवं टंट्या मामा सेवा संस्थान सरदारपुर के सहयोग दो दिवसीय विशाल निःशुल्क सर्व रोग जांच एवं निदान शिविर का शुभारंभ अध्यात्म योगी गणिवर्य श्री आदर्शरत्नसागरजी मसा की पावन निश्रा में हुआ,
शिविर शुभारंभ के पूर्व प.पू. अध्यात्म योगी गणिवर्य श्री आदर्शरत्नसागरजी म.सा., प.पू. श्री रविपद्मसागरजी म.सा. आदि ठाणा का माही नदी पुल भोपावर मार्ग से भव्य नगर प्रवेश हुआ,
साधु भगवन्तो का जगह-जगह स्वागत किया गया, चल समारोह नगर भ्रमण कर शिविर स्थल पर पहुचा,
(क्षेत्रीय विधायक एवं टंट्या मामा सेवा संस्थान)
के संयोजक प्रताप ग्रेवाल,
पूर्व विधायक पारस सकलेचा,
संजय जैन,
सीबीएमओ डाॅ. शीला मुजाल्दा,
वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. एमएल जैन, सुरेश कांग्रेसा, प्रकाश पावेचा, विधायक मित्र मंडल से
प्रमोदराज जैन, मनीष चाईस,
दिलीप भदौरिया, संजय जायसवाल,
अधिवक्ता बीजे उपाध्याय,
मुकेश माहेश्वरी आदि ,द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र पर पूजन अर्चन, माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलित एवं फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया,
गणिवर्य श्री आदर्शरत्नसागरजी मसा ने मंगलाचरण का श्रवण करवाते हुए कहा कि परमार्थ से ही परमात्मा के दर्शन होते है,
जिसके मन मे सेवा के भाव यानि परमार्थ आ जाता है, वहा स्वयं भगवान आ जाते है,
मानव सेवा से बडी कोई सेवा नही है,
दिन दूखियो की सेवा ही,
एक बडी सेवा होती है,
गणिवर्य श्री आदर्शरत्नसागर जी मसा ने कहा कि,
इस शिविर के माध्यम से लोगो की सेवा का जो जिम्मा विधायक प्रताप ग्रेवाल ने उठाया है,
वह अनूकरणिय है।
श्री रविपद्मसागर जी मसा.
ने कहा कि मनुष्य स्वस्थ रहेगा, तो ही समाज, गाॅव, देश व प्रदेश उन्नति कर सकेगा,
इस अवसर पर विधायक प्रताप ग्रेवाल,
पूर्व विधायक पारस सकलेचा,
शिविर को……
चिकित्सकीय औषधि के विक्रेता
प्रमोदराज जैन,
ने भी संबोधित किया,
धीरज हाॅस्पिटल डाॅक्टर टीम का सम्मान किया गया, शिविर के प्रथम दिवस पर लगभग 500 पंजीयन हुए जिनका डाॅक्टरो द्वारा परीक्षण कर दवाई एवं मागदर्शन दिया गया। गुरूवंदन भावेश शाह बडौदा ने करवाया। कार्यक्रम का संचालन प्रखर वक्ता लोकप्रिय पत्रकार दीपक जैन ने किया,
इस दौरान रघुनंदन शर्मा, पुष्पेन्द्र बना, रामकन्या वसुनिया, मैना मारू, ब्रजेश ग्रेवाल, दिलीप वसुनिया, विजय गर्ग, प्रेमकुमार वैद्य, सुनील गुप्ता, सुनील गर्ग, राकेश शर्मा, रमेश जैन, भूपेन्द्र जोशी, विकास वैष्णव, धीरज पाटीदार, दिनेश चैधरी, परवेज लोदी, केकडिया डामोर, मुकेश जमादारी, पीडु मोहनिया, हर्षित सौलंकी, मोहित जाट, शरद गोयल, विजय दय्या, लोकेन्द्र दरबार, गोपाला पाठक, अर्जुन गेहलोत, रूणिज ग्रेवाल, जीवन धाकड, चेतन जाट, अनिल चैधरी, शिवांग ग्रेवाल, राहुल ग्रेवाल, जगदीश मारू, तुषार गौराना, काना यादव, शंकर मामा, घीसा बाबा उपस्थित रहे,