सरकारी कर्मचारियो को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए – विधायक ग्रेवाल……..
(इंडिया न्यूज़ अड्डा)
जिला ब्यूरो चीफ,
जिला धार,
धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट-;
“जन-जन के हित में सक्रिय”
विधायक प्रताप ग्रेवाल………
सरदारपुर,
विधायक,
प्रताप ग्रेवाल,
द्वारा शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर राज्य मे,
01 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियो को पुरानी पेंशन योजना (ओ.पी.एस.) का लाभ प्रदान करने की मांग की है।
पत्र मे बताया गया है,
कि पडोसी राज्य राजस्थान सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारीयों की पुरानी पेंशन योजना (ओ.पी.एस.) को दोबारा शुरू करने का ऐलान किया गया है चुंकि सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारीयों के लिये वृद्धावस्था में हर महिने मिलने वाली पेंशन ही उनके जीवन को आर्थिक मजबुती के साथ सुरक्षा प्रदान करता है, सरकारी कर्मचारी अपने बेहतर भविष्य को लेकर पुरानी पेंशन व्यवस्था में अपने आप को अधिक सुरक्षित महसूस करते है जिसको लेकर प्रदेश के लाखो सरकारी कर्मचारी लम्बे समय से पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग कर रहे है। इसलिए राजस्थान सरकार की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी 1 जनवरी 2004 के बाद जितने भी कर्मचारीयों की नियुक्ति हुई है उन सभी को पुरानी पेंशन योजना के तहत लाभ दिए जाने का आदेश शीघ्र ही जारी किया जाए।
पत्रकार वार्ता में,
विधायक कार्यालय से,
युवा नेता विष्णु चौधरी ने बताया……..
जन जन के लिए,
हर घर के लिए,
सक्रिय है,
हमारे विधायक प्रताप ग्रेवाल,