देश प्रेमी मित्र मंडल सरदारपुर द्वारा रंग पंचमी पर फाग यात्रा का होगा आयोजन! इंडियन न्यूज़ अड्डा जिला ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट

रिपोर्ट-:

इंडियन न्यूज़ अड्डा 

 उड़ेंगे फाग के रंग…….

बहेगा भक्ति रस….. 

सरदारपुर मे देशप्रेमी मित्र मण्डल द्वारा रंगपंचमी पर फाग यात्रा का आयोजन…. 🚩🚩
गुजरात के गायक कलाकार अर्जुन आर मेडा देंगे प्रस्तुती,

कई आकर्षण के केन्द्र रहेगे……. 🌹🌹

देशप्रेमी मित्र मण्डल द्वारा सरदारपुर नगर मे दिनांक 22 मार्च 2022 को रंगपंचमी के अवसर पर श्री राधा कृष्ण फाग यात्रा का आयोजन किया जा रहा है,

🚩🚩

जिसमे गुजरात के लोकप्रिय गायक कलाकार अर्जुन आर मेडा द्वारा लोकगितो की प्रस्तुती दी जाएगी, साथ ही अन्य आकर्षण के केन्द्र खाटु श्यामजी का दरबार, राधा कृष्ण नृत्य, आदिवासी नृतक दल, नासिक ढोल, मांदल, 5डी डीजे, 01 हजार किलो गुलाल, वाटर फायर, गुलाल ब्लोअर मशीन रहेगे……. 🚩🚩

फाग यात्रा सुबह 11 बजे श्रीकृष्ण मंदिर गोपाल कालोनी सरदारपुर से प्रारंभ होगी जो कुम्हारगड्डा, माही मार्ग, बस स्टैण्ड होते हुए शासकीय शंकर हनुमान मंदिर के सामने समापन होगा।

देशप्रेमी मित्र मण्डल के साहिल राज जैन,

गोपाला पाठक, पंचु जैन, विष्णु चौधरी, मिंशु जैन, अंश मिश्रा, राज यादव, दिव्यांशु द्विवेदी, चिकु पंवार आदि फाग यात्रा की तैयारी मे लगे हुए है।