स्वावलंबी भारत अभियान के अन्तर्गत व्याख्यान का आयोंजन

इन्दौर, ऐनी बेसेंट स्कूल, इन्दौर मे युवा कौशल दिवस पर स्वावलंबी भारत अभियान, इन्दौर इकाई के
अन्तर्गत युवा विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता, स्वावलंबन, कौशल, विकास, स्वजागृति एवं उद्यमिता के
उद्देश्य से अवगत कराया । इसके तहत 16 जुलाई 2022 को ऐनी बेसेंट स्कूल में स्वावलंबी भारत
अभियान के अन्तर्गत एक व्याख्यान का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन व दीप प्रज्जवल लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव
समीर जी मूंदड़ा एवं स्वावलंबी भारत अभियान इन्दौर विभाग के समन्वयक सुजीत सिंघल
द्वारा किया गया । तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य मोहित यादव
जी द्वारा तुलसी के पौधे प्रदान कर किया गया । प्राचार्य मोहित जी यादव के स्वागत भाषण के
पश्चात् कार्यक्रम की प्रस्तावना श्री सुजीत जी सिंघल द्वारा प्रस्तुत की गई । जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों
को स्वयं को प्रशिक्षित कर अन्य के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने पर बल दिया । इसी कड़ी में
मुख्य अतिथि व वक्ता समीर मूंदडा ने प्राचीन भारत की विशेषताएँ बताते हुए विद्यार्थियों को
प्रेक्टीकल प्रोजेक्ट द्वारा योगयताओ को विकसित कर भारत को पुनः सोने की चिड़िया बनाने का
आहवान किया । कार्यक्रम की अगली कड़ी में अतिथि अरण्य जैन, उद्यमी, फाउंडर ब्रेन अबाव
इन्फोसॉल्व, ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि व्यक्ति को अपनी रूचि को अनुसार सबको
साथ लेकर राष्ट्र विकास के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए । वही स्वदेशी जागरण मंच विभाग के
सहसंयोजक विकास मिश्रा ने स्वदेशी, स्वनिर्मि त वस्तुओ को प्रति विद्यार्थियों को जागरूक
किया । विद्यालय के प्राचार्य मोहित यादव ने भी विद्यार्थियों को स्वावलंबन की महत्ता बतलाते हुए
माइक्रो से मेक्रो तक के विकास द्वारा विद्यार्थियों को स्व से स्वदेश तक का मार्ग दिखाया ।
प्रस्तुत कार्यक्रम में कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन
एवं आभार प्रदर्शन डॉ. रेखा तिवारी द्वारा किया गया ।