प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से निवर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के लिए विदाई भोज आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी पहुंचे. विदाई भोज का आयोजन दिल्ली के होटल अशोका में किया गया. इस कार्यक्रम की खास बात ये रही कि इसमें देश भर से कई आदिवासी नेता भी पहुंचे. इसके साथ-साथ विदाई भोज में कई पद्म पुरस्कार विजेताओं ने भी शिरकत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और निवर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सबसे मुलाकात की. राम नाथ कोविंद ने 25 जुलाई, 2017 को भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. राम नाथ कोविंद बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के उम्मीदवार थे और उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए की उम्मीदवार और लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार को हराया था. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने से पहले, वे बिहार के राज्यपाल और राज्यसभा में संसद सदस्य थे.