भगवानदास सबनानी इंदौर प्रभारी, कविता पाटीदार युवा मोर्चा प्रभारी बने

बीजेपी ने किया प्रदेश पदाधिकारियों में कार्य विभाजन।

बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों का कार्य विभाजन। कविता पाटीदार युवा मोर्चा प्रभारी, सीमा सिंह महिला मोर्चा प्रभारी, भगवानदास सबनानी बने इंदौर के प्रभारी, जीतू जिराती ग्वालियर के प्रभारी, रणबीर रावत रीवा के प्रभारी बने

भगवानदास सबनानी को इंदौर जैसे महत्व पूर्ण संभाग कि जिम्मेदारी दी, पिछले विधानसभा में यहाँ पर बीजेपी को खासा नुकसान हुआ था, वही कविता कविता पाटीदार को युवा मोर्चा प्रभारी बना कर 50 प्रतिशत वोटर को साधने कि कोशिश कि गई.