पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए है काला दिन, सिंधी और बलूचों ने किया प्रदर्शन

14 अगस्त को जब पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा था, उसी दौरान लंदन में बसे सिंध और बलोच समुदाय के लोगों ने उसके खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने मानवाधिकारों का हनन को लेकर उसकी पोल खोली। उन्होंने इसे अपने लिए काला दिन बताया।

लोग हाथों में पाकिस्तान के खिलाफ पोस्टर-बैनर लिए हुए थे, जिन पर लिखा था ’14 अगस्त बलोच और सिंधियों के लिए काला दिन है’ और ‘बलोच लोगों का नरसंहार बंद करो’। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इसके अलावा दुनिया के कई अन्य देशों में भी पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हुए। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे में इस्लामाबाद की भूमिका को लेकर उसकी निंदा की गई। तालिबानी कब्जे को लेकर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूके और ऑस्ट्रिया में विरोध प्रदर्शन किया गया। बर्लिंन के ब्रेंडेनबर्ग में भी करीब 300 लोग जुटे और अफगानिस्तान में तालिबान के समर्थन के लिए पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।