15 जनवरी के बाद से प्रदेश में शराबबंदी का मुहिम – उमा भारती

भोपाल। शराबबंदी के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बड़ा बयान सामने आया है। उमा भारती ने कहा है कि वो प्रदेश में शराबबंदी का मुहिम चलाएगी। 15 जनवरी के बाद से उनके नेतृत्व में शराबबंदी का अभियान चलाया जाएगा।

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की प्रेस कांफ्रेंस। शराब की दुकानें खुलने पर कई लोग जहरीली शराब पीने से मरे। शिवराज जी और वीडी शर्मा का कहना है कि जागरूकता से शराब बंदी होनी चाहिए। मेरा मानता है जागरूकता से नही लठ्ठ से ही होना चाहिए। मैं शिवराज जी और वीडी शर्मा को 15 तारीख तक का समय दे रही हू अगर जब तक जागरूकता से होता है तो ठीक है वरना में सड़क पर उतर जाऊंगी।

शराब बंदी पर उमा भारती का सरकार को अल्टीमेटम

मैं शिवराज जी ओर विष्णुदत्त शर्मा को 15 जनवरी तक का समय देती हूं। अगर 15 जनवरी तक शराब बंदी नही की तो फिर में सड़क पर आ जाउंगी, शराबी बात से नहीं लट्ठ से मानते हैं।