माही के अनवरत बहाव की तरह तेजी से चल रहे, भक्तगण, पहुंचे श्रृंगेश्वर धाम, डूबे माई की भक्ति में, माही का लगा रहे जय कारा, महिला, पुरुष, बच्चे सभी हुए मां की भक्ति में लीन, पंचक्रोशी पदयात्रा समिति के अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव (बाबा) अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे, श्रृंगेश्वर धाम, इंडियन न्यूज़ अड्डा जिला ब्यूरो की चीफ जिला धार, धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट,

(इंडियन न्यूज़ अड्डा) 

जिला ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट-: 

महिला पुरुष बच्चे सभी भक्तजन माही,

की भक्ति में हुए लीन, 

आस्था और विश्वास की लहर….

दिखाई दे रही चारों तरफ….

माही माही हुआ संपूर्ण क्षेत्र…… 

माही पंचकोशी पदयात्रा श्रृंगेश्वर धाम पहुची…… 
क्षेत्र की माही पंचकोशी पदयात्रा सोमवार को द्वितीय विश्राम स्थल नरसिंह देवला तीर्थ से निकलकर,

भानगढ़, टीमायची, भूरीघाटी, भेरूपाडा आदि होते हुए श्रृंगेश्वर धाम पर पहुची,

जहां पर (क्षत्रिय राजपूत समाज)

द्वारा माता भक्तो को भोजन करवाया गया!

श्रृंगेश्वर धाम पर पदयात्रियों द्वारा भगवान भोलेनाथ एवम पंचमुखी हनुमान के दर्शन कर 1008 रामेश्वरगिरी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया,

पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया ध्वज उठाकर एवम राहुल ग्रेवाल अखंड ज्योत उठाकर चल रहे है!

विश्राम स्थल पर समिति अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव,

सुरसिंह डामोर, कमल चौधरी, झमक चौधरी, विष्णु चौधरी, पिंटू मण्डलोई, परवेज लोदी, राहुल चौधरी, राकेश पडियार आदि भी पहुचे, क्षेत्र के पूर्व क्रिकेटर कमल चौधरी सर के मार्गदर्शन में युवाओं में है,

उत्साह,

और, 

उमंग,