जन – जन के साथ जन- जन का नेता, टोल पर क्षेत्रीय वाहनों को छूट प्रदान की जाए, विधायक प्रताप ग्रेवाल……. इंडियन न्यूज़ अड्डा जिला ब्यूरो चीफ जिला धार, धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट,

टोल टैक्स पर लोकल वाहनो को छुट प्रदान की जाए – विधायक ग्रेवाल……. 
राजगढ-बाग रोड पर रिंगनोद स्थित टोल पर पहुचे विधायक ग्रेवाल, 3 दिन का दिया अल्टीमेटम…….

इंडियन न्यूज़ अड्डा जिला ब्यूरो चीफ जिला धार,

धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट-:

राजगढ-बाग रोड पर रिंगनोद-भीलखेडी के मध्य टोल टैक्स प्रारंभ करने पर लोकल वाहनो को छुट नही मिल रही है जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल गुरूवार को दोपहर मे टोल टैक्स पहुचे और संबंधित टोल अधिकारियो से लोकल ग्रामीणो एवं किसानो के टेम्पो, पिकप आदि छोटे लोकल वाहनो को छुट प्रदान करने की मांग की है। विधायक ग्रेवाल ने अधिकारियो से कहा कि उक्त मार्ग पर ग्रामीणो एवं किसानो के खेत है प्रतिदिन आना-जाना करते है साथ ही अनाज की खरीदी एवं बिक्री करने के लिए भी रिंगनोद आदि स्थान पर आते है। एक बार आने-जाने मे ग्रामीणो एवं किसानो को 150 रूपये का टोल लग रहा है जिसे वहन करना ग्रामीणो एवं किसानो के लिए आसान नही है। विधायक ग्रेवाल ने लोकल छोटे वाहनो को छुट देने के लिए अधिकारियो को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है। इस दौरान शंकरदास बैरागी, लोकेन्द्रसिंह सिसौदिया, राकेश, शांतिलाल, राहुल, महेश, बिलाम, सुमित, संदीप, बलराम आदि उपस्थित रहे।