आदि संस्कृति के रंग में डूबे विधायक ग्रेवाल……. मांदल पर दी थाप…… रिपोर्ट इंडियन न्यूज़ अड्डा….

गुमानपुरा…..

भगौरिया मे विधायक ग्रेवाल ने मांदल पर दी थाप एवं जमकर झूमे………..

साथ साथ में विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर के सरपंच भी झूमे….. 

बाटे पुरस्कार……. 

“रिपोर्ट”

धर्मेंद्र श्रीवास्तव….. ✍✍

सरदारपुर तहसील मे भगौरिया का रंग जमकर जम रहा है,

सोमवार को गुमानपुरा मे भगौरिया का मेला लगा,,

जिसमे 35 से अधिक मांदल दल शामिल हुए,

जिन्है विधायक प्रताप ग्रेवाल, सरपंच भारत सिंगार आदि द्वारा साफा बांधकर एवं नगद राशि देकर पुरूस्कृत किया गया……… 

इस दौरान विधायक ग्रेवाल भी मांदल की थाप पर झूमने से खुद को रोक नही पाए,

और जमकर झूमे एवं मांदल पर भी थाप देते हुए भगौरिया एवं होली पर्व की बधाई दी।

इस अवसर पर बिछिया सरपंच कैलाश भूरिया, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चौधरी, मण्डलम अध्यक्ष रितेश चौधरी, जिला सचिव राकेश मोलवा, यु.का. ब्लाॅक अध्यक्ष अर्जुन गेहलोत, धर्मेन्द्रसिंह राठौर, जालमसिंह मौरी, अरूण मोलवा, उंकार कटारा, एनएसयूआई उपाध्यक्ष धीरज पाटीदार, तुषार गौराना आदि उपस्थित रहें।