पुष्पा इंपॉसिबल…..सामाजिक ताने-बाने को जोड़ता उच्च कोटि का, टेलीविजन सीरियल,

पुष्पा इंपॉसिबल…
………प्रसारण बुद्ध बक्से का….. 👌👌

लेख-: धर्मेंद्र श्रीवास्तव✍️✍️

सब टीवी पर एक बहुत ही विवेक  पूर्ण सीरियल प्रसारित हो रहा है,

जिसका नाम है,

पुष्पा इंपॉसिबल…..,👇👇

इसकी स्क्रिप्ट राइटिंग बहुत ही शानदार है,👌👌

इस सीरियल में विभिन्न एपिसोड्स के माध्यम से बड़े ही सहज और सरल तरीके से कर्म, शिक्षा, सत्य, स्वाभिमान को बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है,👌👌

इस सीरियल की कहानी एक संघर्षशील महिला के आसपास घूम रही है,🔥🔥

जिसके परिवार में दो लड़के और एक लड़की है,

संघर्ष को करते करते यह् महिला एक आयरन लेडी की तरह प्रस्तुत की जा रही है,

जिसका नाम, पुष्पा पटेल,

बहुत ही सरल तरीके से मनोरंजक तरीके से यह कलाकार पुष्पा पटेल के पात्र के साथ न्याय कर रही है,

अभिनय  बहुत उम्दा किस्म का है,💪💪

वही एक हाई प्रोफाइल फैमिली को बड़ा ही सरल बताया गया है,

जो काफी सुंदर है,👌👌

उस हाई प्रोफाइल परिवार के लोग एक मध्यमवर्गीय परिवार और लड़के को पूरा सहयोग कर रहे हैं,

पारिवारिक, सामाजिक उहापोह के बीच विवेक को इसकी स्क्रिप्ट में मूल स्थान दिया गया,

इस तरह के सीरियल के प्रसारण से देश के युवा महिला पुरुष और बच्चों में ज्ञानवर्धक विवेक पूर्ण शिक्षा का बहुत अच्छा प्रचार-प्रसार हो रहा है, मैं लगातार इसके कई एपिसोड देख चुका हूं,

इसलिए मन किया इस पर एक आर्टिकल लिखा जाए सो लिख दिया….😊😊