सोयाबीन की नष्ट फसलो का फसल मुआवजा एवं फसल बीमा दिया जाए,
विधायक ग्रेवाल,
धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट-:
किसानो के हित मे विधायक ग्रेवाल ने जिला कलेक्टर को लिखा पत्र…….
सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा सोमवार को जिला कलेक्टर डाॅ. पंकज जैन को पत्र लिखकर सरदारपुर तहसील के कई ग्रामो मे अत्यधिक वर्षा के कारण गलकर नष्ट हुई सोयाबीन आदि फसलो का शीघ्र ही सर्वे करवाकर किसानो को उचित फसल बीमा एवं फसल मुआवजा प्रदान करने की मांग की है। पत्र मे बताया गया है कि वर्तमान मे धार जिले की सरदारपुर तहसील मे विगत कई दिनो से हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण क्षेत्र के कई ग्रामो मे सोयाबीन आदि फसले गलकर नष्ट हो गई है जिससे फसलो को भारी नुकसान हुआ है। किसान वर्ग द्वारा कर्ज लेकर सोयाबीन की फसल की बुवाई की गई है जिसकी वजह से किसानो को आर्थिक समस्या का सामना करना पडेगा। इसलिए सरदारपुर तहसील मे अत्यधिक वर्षा के कारण नष्ट हुई सोयाबीन आदि फसलो का प्रभावित ग्रामो मे उचित एवं शीघ्र सर्वे करवाकर किसानो को खराब (नष्ट) फसलो का उचित मुआवजा एवं फसल बीमा प्रदान किया जाए। यह जानकारी विधायक कार्यालय से विष्णु चौधरी द्वारा दी गई।