राजगढ भगोरिया मे पहुचे 25 मांदल दल,
जमकर झूमे ……….
धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट-:
राजगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष भंवर सिंह बारोड ने भी झूम झूम कर.. ।। ।।
बजाई मांदल………… ।।।।।
सभी जनप्रतिनिधि आदि संस्कृति में रंगे हुए दिखे,,,,, आइए चलते हैं,
महत्वपूर्ण रिपोर्ट की ओर. ………
आदिवासी संस्कृति के महापर्व पर रविवार को राजगढ मे भगौरिया का मेला लगा जिसमे 25 मांदल दल शामिल हुए जिनका विधायक प्रतिनिधी ब्रजेश ग्रेवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड आदि जनप्रतिनिधीयो द्वारा साफा बांधकर एवं नगद राशि देकर स्वागत, सम्मान किया। इस दौरान ब्रजेश ग्रेवाल, भंवरंिसंह बारोड ने भी मांदल बजाया और मांदल की थाप पर जमकर झूमे। इस दौरान नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चैधरी, कोदरसिंह पटेल, केकडिया डामोर, विरसन भगत, पार्षद धीरज गौराना, देवीलाल भिडोदिया, धीरज पाटीदार, जीवन धाकड, मांगीलाल डामर, गेन्दु अजनार, जामसिंह अजनार, विश्राम तडवी, शंकर मामा, प्रभु सिंगार, रायचंद डामर, बाबू हटीला, प्रकाश सोलंकी, तुषार गोराना आदि उपस्थित रहें।