मूंग खरीदी को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कर रहे थे समीक्षा
भोपाल। चीफ सेक्रेट्री इकबाल सिंह बैंस ने जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को शनिवार को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने कलेक्टर शर्मा को भरी बैठक में स्पष्ट तौर पर यहां तक कह दिया कि मुझे तुम्हारी बात पर रत्ती भर भी भरोसा नहीं है। साथ ही सीएस ने निर्देश दिए हैं कि भोपाल से आईएएस अधिकारी के नेतृत्व में एक दल जबलपुर जाकर कलेक्टर शर्मा की बातों की तस्दीक करने के साथ ही मूंग खरीदी की पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेगा। दल को हरदा, देवास, कटनी जिले में जाने के भी निर्देश सीएस ने दिए हैं। इसके साथ ही सीएस ने सही आंकड़े पेश करने और अच्छे से खरीदी की तैयारी के लिए खरगौन कलेक्टर पी अनुग्रह की तारीफ की है। दरअसल प्रदेश सरकार ने जून से समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की शुरूआत की है। यह खरीदी 90 दिनों तक चलेगी। कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में करीब साढ़े छह लाख हेक्टेयर में मूंग की पैदावर हुई थी। केन्द्र सरकार ने मूंग का समर्थन मूल्य 7196 रुपये निर्धारित किया है। किसानों को मूंग विक्रय में कोई परेशानी नहीं हो। साथ ही कोई फर्जी तरीके से मूंग का विक्रय सरकार को नहीं कर सके इसके लिए सीएस ने कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की थी। खरीदी के संबंध में जबलपुर कलेक्टर की बात सुनकर सीएस को गुस्सा आया तो उन्होंने जमकर फटकार लगा दी।