कई योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने का कार्य प्रधानमंत्री कर रहे है – भगवानदास सबनानी

भाजपा इंदौर जिले की कामकाजी बैठक संपन्न

इंदौर। संभागीय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी दायित्ववान कार्यकर्ता है आप सभी के सामूहिक प्रयास की वजह से मध्यप्रदेश में इंदौर जिले में समर्पण निधि अभियान को 11 फरवरी को 11 बजे प्रदेश को समर्पित कर दिया था। इसलिये आप सभी बधाई के पत्र है और इसी कर्मठता के साथ आने वाले अभियान सेवा और समर्पण के अंतर्गत दिये गये सभी करणीय कार्यो को योजनाबद्ध तरीके से संपन्न कराना है। साथ ही साथ हमें यह भी बताना है कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हर वर्ग की चिंता करते हुए सबसे पहले माताओं और बहनों के लिये स्वच्छता अभियान चलाते हुए करोडों शौचालयों का निर्माण कराया, माता बहनों को धुए और उससे होने वाली बिमारियों से बचाने के लिये उज्जवला योजना के अंतर्गत करोडांं की संख्या में गैस के कनेक्शन मुफ्त में वितरित किये गये, गांव और शहरों को झुग्गी मुक्त करने के लिये गरीब लोगों के पक्के घर बनाने के लिये राशि का आंवटन, किसान वर्ग की चिंता करते हुए उन्हें कृषि लाभ का धंधा बनाने के लिये और उनकी आय दुगुनी करने के लिये किसान सम्मान निधि का आंवटन, किसानों की उर्वरक की किल्लत और कालाबाजारी को खत्म करने के लिये उनकी नीम कोटिंग करना, छोटे व्यापारियों के लिये राहत पैकेज की घोषणा करना, कोरोना काल में जब लोगों के काम धंधे बंद हो गये तब उनके राशन की चिंता करते हुए कोविड-19 काल में मुफ्त राशन की व्यवस्था करना, आक्सीजन की किल्लत होने पर वायुसेना को स्थिति से निपटने के लिये वायुयान की व्यवस्था करना आदि कई सैकडों योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने का कार्य हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कर रहे है और हम सभी उनके 71वें जन्मदिवस को सेवा के रूप में मनाते हुए सेवा और समर्पण अभियान को संपन्न करना है। जिला प्रभारी रघुनाथसिंह भाटी ने बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के आगामी कार्यक्रमों की सूची का वाचन करते हुए कहा कि हमें मोदीजी के 71वें जन्मदिवस पर पूर्व में जैसे योजनाबद्ध तरीके से संगठन के निर्देश पर कार्यो को किया गया। उसी प्रकार ये करणीय कार्य भी ंसंपन्न करने है। इसके लिये विस्तृत रूप रेखा बनाकर हर पक्ष को मजबूती के साथ जन-जन तक पहुंचाना है और हितग्राहियों को तथा अपने-अपने क्षेत्रों में निवासरत सामान्य जनमानस को भारतीय जनता पार्टी की सरकारों को चलाई जा रही जनहितेषी योजनाओं को पहुंचाना है। जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ता आगामी सेवा और समर्पण अभियान को पूर्व में संपन्न किये गये अभियानों की तरह बूथ स्तर पर संपन्न करेंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से महेन्द्रिंसह ठाकुर, भारती पाटीदार, रामस्वरूप गेहलोद, मुकेश जरिया, विरेन्द्रसिंह आंजना, घनश्याम नारोलिया, सुभाष पाटीदार, लक्ष्मीनारायण शर्मा, रामविलास पटेल, मुकेश चौहान, श्रवणसिंह चावडा, निलेश उपाध्याय, मनोज ठाकुर, रचना चापेकर, किरण सूर्यवंशी, ममता शर्मा, राजेश शर्मा, सहित सभी मंडल अध्यक्ष और अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने किया एवं आभार घनश्याम नारोलिया ने माना। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने बताया कि भाजपा कार्यालय परिसर इंदौर में कामकाजी बैठक भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर इंदौर के संभाग प्रभारी श्री भगवानदास सबनानी, जिला प्रभारी रघुनाथसिंह भाटी, डॉ. तेजबहादूरसिंह, डॉ. राजेश सोनकर, सुभाष चौधरी, गोपालसिंह चौधरी, कंचनसिंह चौहान, शैलेष गिरजे, गुमानसिंह पंवार, चिन्टू वर्मा, भगवान परमार ने की

मुकेश जरिया
जिला मीडिया प्रभारी
भाजपा, इंदौर