देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के अतिथि निवास पर इन्डियन न्यूज़ अड्डा पत्रिका कि पहली प्रति श्री मुकुल कानिटकर जी को भेंट कर इन्डियन न्यूज़ अड्डा पत्रिका का शुभारंभ हुआ। इस प्रसंग पर मासिक पत्रिका के मुख्य संपादक एवं संस्थापक दुष्यन्त कुंटे, संपादक तुषार पाटिल, श्री मुकुल कानिटकर जी के सहायक देवेन्द्र पवार जी, संकायाध्यक्ष- छात्र कल्याण विभाग प्रो. लक्ष्मीकांत त्रिपाठी जी, प्रो. विमल शर्मा, इन्डियन न्यूज़ अड्डा के विशेष संवाददाता असीम अली, विशेष संवाददाता अनूप खालखो, प्रदेश संवाददाता विनोद गोयल, संवाददाता प्रथमेश व्यास एवं अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री मुकुल कानिटकर जी ने इन्डियन न्यूज़ अड्डा द्वारा संचालित पत्रिका, वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल को शुभकामनाएं दी।
बता दे की इन्डियन न्यूज़ अड्डा द्वारा संचालित पत्रिका, वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल तथा सोशल मिडिया के विविध प्लेटफार्म पर राष्ट्रवादी विचार एवं समाज के विविध विषयो के ज्वलंत विषयो पर चिंतन होता है।
मुख्य संपादक एवं संस्थापक दुष्यन्त कुंटे इस अवसर पर कहा है की इन्डियन न्यूज़ अड्डा पत्रकारिता में उभरती प्रतिभाओ को अवसर प्रदान करने का मंच है, इन्डियन न्यूज़ अड्डा एक परिवार है, जो वर्तमान परिप्रेक्ष में उभरती पत्रकारिता को नए नजरिये से प्रस्तुत कर रहे है। इन्डियन न्यूज़ अड्डा परिवार में हम नए भारत और समाज निर्माण में सभी का स्वागत करते है। कार्यक्रम के उपरांत संपादक तुषार पाटिल ने श्री मुकुल कानिटकर जी एवं उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।