तूने जिंदगी में किया क्या है???

 लेख-: ( धर्मेंद्र श्रीवास्तव)

आर्थिक मध्यम परिवार का यथार्थ चित्रण-है?🔥🔥

आर्थिक मध्यम वर्ग और संयुक्त परिवार……..

आर्थिक मध्यम वर्ग संयुक्त परिवार की कहानी,

इस मध्यमवर्ग में प्रायः 10 से 12 सदस्य पाए जाते हैं,

कुछ भाई कुछ बहन,

और माता पिता,

यह परिवार आर्थिक स्थिति को लेकर जीवन पर्यंत, 

संघर्षरत रहता है,

“और उसमें होता है,

एक ऐसा व्यक्ति जो,  (मौन)😔😔

रहकर केवल और केवल अपने कार्य पर ध्यान देता है”

संयुक्त संपत्ति पर कभी अपना अधिकार नहीं जताता………

🙏🙏

आर्थिक विपन्नता के चलते परिवार में संयुक्त रूप से कमाई का दौर कुछ इस प्रकार रहता है,

छोटे-मोटे कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठान,

न्यूनतम स्तर पर जीवन यापन……

संघर्ष करते-करते इस आर्थिक मध्यम परिवार में सबसे ज्यादा चिंता होती है,

रिश्तो को निभाना,

त्योहारों को आर्थिक प्रतिपूर्ति करते हुए अच्छे से पूर्ण करना,

एक अंतराल के बाद चिंता हो जाती है,

माता-पिता सहित छोटे भाइयों तक को बहनों की,

संपन्न परिवार में शादी करना,

आर्थिक समस्या को देखते हुए अति कम राशि में बिना किसी कोचिंग के विपन्नताओ के साथ अपनी शिक्षा को पूर्ण करना, परिवार के अन्य खर्चों के साथ समस्त मांगलिक कार्यक्रमों को रिश्तेदारों के साथ रहकर पूर्ण करना,

इन सब गतिविधियों को करते करते,

परिवार में कोई ऐसा व्यक्ति रहता है,

जो कभी संयुक्त उपक्रमों पर अपना अधिकार नहीं जताता,

और अथक प्रयास करते हुए सामूहिक व्यवसाय को बढ़ाने का कृत्य करता रहता है,

समय का चक्र बनता है, घूमता है, 

और एक समय ऐसा आता है,

जब वह ..व्यक्ति अपने आप को पलट कर कर देखता है,

तो अपने आप को अकेला पाता है,😔😔

और सुनने में आता है,🔥🔥

“तूने जिंदगी में किया क्या है?😊😊

यह वह व्यक्ति होता है,

“जिसके पक्ष में सगें, संबंधी दोस्त यार,,

कोई भी खुलकर अपना पक्ष नहीं रखते!”

जिसका परिवार में ना तो बड़े सम्मान करते हैं,😔😔

और ना ही छोटे, !!!!!!!?????!!!!!😔😔🔥😔😔

अपने त्याग और बलिदान को,

गुप्त रूप से करते रहने के साथ-साथ यह सहमा सा व्यक्ति अपने, प्रति इतनी खतरनाक शब्दावली को सुनकर अवाक रह जाता है।

यह लेख …

(नि:स्वार्थ कर्मठ व्यक्तियों को समर्पित!)

🙏🙏

तूने जिंदगी में किया क्या है?

तूने जिंदगी में किया क्या वह?

एक मौन  प्रश्न ?

एक मौन प्रश्न?

?????🙏?????

🔥🔥🔥🔥

🙏🙏